लिंगियाडीह में विज्ञान-प्रदर्शनी का हुआ आयोजन…..संयुक्त संचालक हुए शामिल…छात्रों का बढ़ाया उत्साहवर्धन

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर लिंगियाडीह में विज्ञान-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ! जिसमें मुख्य अतिथि आर. पी.आदित्य संयुक्त संचालक बिलासपुर थे ! कार्यक्रम की शुरुआत आर. पी. आदित्य एवं स्वामी आत्मानंद लिंगियाडीह के प्राचार्य डॉ. एम. के. मिश्र द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर की गई !

इस अवसर पर छात्रों द्वारा कुल 30 मॉडल बनाए गए थे ! इसमें वाटर हार्वेस्टिंग , डी. एन. ए. , मानव नेत्र , मानव हृदय , फायर अलार्म ,पाइथागोरस थ्योरम , एसिड रेन एंड एयर पॉल्यूशन , चंद्रयान रॉकेट आदि के चलित मॉडल थे !

यह देखकर संयुक्त संचालक बहुत खुश हुए एवं उन्होंने बच्चों से प्रश्न भी पूछा एवम् अपने कॉलेज समय के अध्ययन को याद किया! प्राचार्य मिश्रा द्वारा बच्चों के प्रतिभा को सराहा गया एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया गया कार्यक्रम का संचालन रंजना तिवारी ने किया एवं आभार प्रदर्शन रिचा तिवारी ने किया इस अवसर पर शाला परिवार से अनामिका तिवारी , शैलेंद्र शर्मा , गौरव , काली रत्नम , दीपा , प्रतिभा , माला , धनीराम यादव , मीनाक्षी , बर्मन सर आदि उपस्थित थे!
