व्यापारी के साथ दो युवकों ले की मारपीट और लूटपाट
सिरगिट्टी पुलिस संदेहियों की जांच के जुटी
बिलासपुर । अपराधी अब कानून से नहीं, बल्कि पुलिस से भी बेखौफ हो चुके हैं। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र इन दिनों अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बनता जा रहा है। एक के बाद एक लूट, चोरी और चाकूबाजी की घटनाएं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं। ताजा मामला आर्या कॉलोनी तिफरा का है, जहां एक युवक पर जानलेवा हमला कर दस हज़ार रुपये और मोबाइल लूट लिए गए।
दरअसल पूरी घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की हैं,जहां घूमा निवासी बृजेश जायसवाल पर सुनसान सड़क पर हमला कर लूटपाट की गई। बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने युवक के सिर पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया और दस हजार नगदी व दो मोबाइल लेकर फरार हो गए। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और वह सिम्स में भर्ती है।पीड़ित आर्या कॉलोनी तिफरा में किराये के मकान में रहता है और हार्डवेयर व्यवसाय करता है। घटना की रात वह करीब 97 हजार रुपये कैश और मोबाइल लेकर घर लौट रहा था।
इसी बीच उसके साथ
रास्ते में घटना हुई है।जिसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने
जांच शुरू कर दी है।
सिरगिट्टी में कई बार हो चुकी है घटनाएं
यह कोई पहला मामला नहीं है। सिरगिट्टी में बीते दिनों में चोरी, लूट, चाकूबाजी और सरेराह हमले लगातार सामने आ रहे हैं। अपराधी रोज नए वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।यही कारण है कि आए दिन सिरगिट्टी थाना क्षेत्र सुर्खियों में बना रहता है।
मिशन सिक्योर सिटी योजना बना मजाक
एसएसपी द्वारा प्रचारित “मिशन सिक्योर सिटी” योजना को अपराधियों ने मजाक बना रखा है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र पुलिस के नियंत्रण से बाहर नजर आ रहा है। सवाल यही है क्या अपराधियों पर लगाम कसने में नाकाम हो चुकी है बिलासपुर पुलिस।
वर्जन
व्यापारी के साथ हुई घटना को लेकर पुलिस आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।आसपास के सीसीटीवी फुटेज और संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।
किशोर केवट
टीआई सिरगिट्टी थाना