शहिद नूतन सोनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया….
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर,,,,, शहिद नूतन सोनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में आज नए छात्रों को प्रवेश करा कर, शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया, इस गरिमामय कार्यक्रम में शाला विकास समिति के सदस्यों की मौजूदगी रही, शाला विकास समिति के सदस्यों एवं शिक्षकों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ
सर्वप्रथम मां सरस्वती की तेल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उसके बाद नव प्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाते हुए प्रवेश दिया गया साथ ही छात्रों को पुस्तक वितरण भी किया गया,
कार्यक्रम में नव नियुक्त शाला विकास समिति के अध्यक्ष किशोर महावर के किसी कारणवश नहीं पहुंच पाने के कारण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मी कश्यप एवं शाला विकास समिति के सदस्यगण शिवानंद पांडे,वासित अली,दिनेश प्रभाकर,संतोष तिवारी,सुरेखा कश्यप,चंद्रशेखर दुबे जी के आतिथितय में यह गरिमामय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य के.एल. फरवी, व्याख्याता राजेश सोनी,प्रतिभा मरकाम, वंदना रणदिवे, सावित्री कश्यप, विष्णु वर्मा, सुरेश कश्यप, दीपक कौशिक, प्रकाशधर दीवान, सुनील टोप्पो, दीपक ठाकुर, सत्येंद्र सिंह,अनवर खान,राजा पांडेय के साथ शहिद नूतन सोनी स्कूल के सभी शिक्षकगण के साथ-साथ भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे