शादी का झांसा देकर नाबालिक का लगातार करता रहा बलात्कार….नाबालिक लड़की से बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरिया / प्रार्थिया (पीड़िता) नाबालिक अपने पिता के साथ थाना चरचा में एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि,माह अगस्त 2023 में नावापारा गांव के बागर सिंह के नाती के अन्प्राशन कार्यक्रम में अपने चाची तथा महराजपुरहीन दीदी के साथ में गई थी। जहां इसकी मुलाकात आरोपी छबीलाल से हुआ और तभी से दोनो में दोस्ती हो गई।
आरोपी ने पीड़ित से यह कहकर कि, मैं तुम्हे पसंद करता हूं और तुमसे शादी करना चाहता हूं कहकर इसके साथ कई बार शारीरिक संबंध (बलात्कार) किया है, जिससे नाबालिक पीड़िता गर्भवती हो गई। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर आरोपी छबीलाल पिता शिवमंगल सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम दुधनिया थाना चरचा के विरूद्ध अपराध 363, 366, 376, 376 (क), (ख), 376 (2), (द) भादवि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
कायमी पश्चात पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार के निर्देशन,ASP के मार्गदर्शन एवं SDOP कविता ठाकुर के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।उक्त प्रकरण की विवेचना में TI अनिल किण्डो, SI अब्दुल मुनाफ, प्र.आ. सत्येन्द्र तिवारी, आ. राजेश कुमार, विजय सिंह, महिला आ. रंजना का सराहनीय योगदान रहा है।