Blog

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से GPM में आया अक्षय कलश के द्वारा निमंत्रण…विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के माध्यम से पंहुचा ज़िला…किया गया जगह-जगह आरती एवं भव्य स्वागत

खासखबर जीपीएम /ज़िला गौरेला पेंड्रा मरवाही में श्री राम जन्म भूमि अयोध्या से आया अक्षय कलश के द्वारा निमंत्रण। विश्व हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया,स्वामी कृष्णप्रपन्ना चार्य महराज,विजिया उर्मीलिया, आनंद साहू, संदीप सिंघई, विशाल साहू, शैलेश जायसवाल, रामबहदुर,ओमप्रकाश बलभद्र,पूजा पवार,प्रिया त्रिवेदी, मीनू पाण्डेय,वैशाली पांडे,संतोषी साहू,विमल मिश्रा , कंचन मिश्रा , मथुरा सोनी जी , रामजी श्रीवास, नत्थू प्रसाद गुप्ता,अशोक गुप्ता,दिनेश यादव, नवीन विश्वकर्मा, भूपेन्द्र चौधरी, देवांश तिवारी,संतोष साहू ,सुजीत केशरवानी, राजा तिवारी के नेतृत्व में राम भक्तो के द्वारा किया गया जगह जगह स्वागत…..

जिस कड़ी में अमरपुर, दुर्गा चौक पेंड्रा एवं राम मंदिर पेंड्रा में बड़ी संख्या में राम भक्तो के द्वारा आतिशबाज़ी एवं पुष्प वर्षा कर किया गया भव्य आरती एवं स्वागत।


जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के बजरंग दल के जिला संयोजक सागर पटेल, प्रखण्ड मंत्री प्रकाश साहू,सह अर्चक पुरोहित विनय पाण्डेय, अभय वर्मा,आनंद यादव,रूपेश साहू के द्वारा रायपुर प्रांत से अक्षत कलश को लाया गया। बिलासपुर विभाग के विभाग मंत्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में तीनो जिले के लिए अक्षत कलश प्राप्त हुआ।


स्वागत के पश्चात् अक्षय कलश को जिलेवासियो के दर्शन के लिए श्री राम मंदिर पेंड्रा में स्थापित किया गया….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *