Blog

संपन्न हुई यूपीएससी सीएसई प्री, राजधानी– न्यायधानी में 6600 से अधिक परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, रिजर्व बैंक की कमाई का साधन, राष्ट्रपति के चुनाव प्रदान करने की शक्ति, आत्म सम्मान आंदोलन के प्रणेता संबंधी प्रश्न

संघ लोक सेवा आयोग और भारतीय वन सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा रायपुर और बिलासपुर के 45 केंद्रों में आज दो पालियों में संपन्न हुई। परीक्षा से 6600 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। परीक्षा बहु विकल्पीय आधार की थी। परीक्षा में रिजर्व बैंक के आय के स्त्रोत, आप सम्मान आंदोलन के प्रणेता, असहयोग आंदोलन, चौरीचौरा घटना, मोहनजोदड़ो से प्राप्त मूर्ति, राष्ट्रीय गोकुल मिशन के संबंध में प्रश्न पूछा गया था।

रायपुर/ बिलासपुर। राजधानी रायपुर और न्यायधानी के 45 परीक्षा केंद्रों में यूपीएससी सिविल सर्विसेज और भारतीय वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में दोनों जिलों से 6600 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। पहली-पहली में सामान्य अध्ययन जबकि दूसरी पाली में सी सेट की परीक्षा हुई।

। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा की सहायक संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आज 25 में को आयोजित की गई थी। सुबह 9:30 से 11:30 तक पहली पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा की दूसरी पाली में दोपहर ढाई से 4:30 तक सी साइट की परीक्षा ली है गई। दोनों परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की थी जिसमें चार में से एक ऑप्शन चुनने थे। गलत उत्तर पर माइनस मार्किंग का प्रावधान था। सीसेट की परीक्षा केवल क्वालीफाइंग थी जिसमें 33% अंक परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए जरूरी था। जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए नियमानुसार छूट का प्रावधान किया गया था। सीसैट में क्वालीफाई होने पर ही सामान्य अध्ययन की उत्तर पुस्तिका जांची जाएगी।

परीक्षा के लिए रायपुर में 28 केंद्र तो वही बिलासपुर में 17 केंद्र बनाए गए थे। रायपुर में आईएएस प्रियंका शुक्ला तो वही बिलासपुर में आईएएस सुनील जैन परीक्षा ऑब्जर्व थे। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह और बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने भी परीक्षा की तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक ली थी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। आज परीक्षा के दौरान भी दोनों जिलों के कलेक्टर और रायपुर एसएसपी डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह और बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह सकरी थे और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न करवाने तथा व्यवस्थाएं बनाने परीक्षा कार्यक्रम पर नजर बनाए हुए थे।

रायपुर के आंकड़े:–

राजधानी रायपुर में 10053 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र एलॉट किए गए थे। जिनमें से पहली पाली में 5951 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 4102 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। जबकि दूसरी पाली में 5867 परीक्षार्थी उपस्थित और 4186 अनुपस्थित रहें।

बिलासपुर के आंकड़े:–

बिलासपुर में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यहां परीक्षार्थियों की पंजीकृत संख्या 5947 थीं। पहली पारी में 3512 परीक्षार्थी उपस्थित और 2435 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। जबकि दूसरी पाली में 3466 परीक्षार्थी उपस्थित और 2481 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।

यह पूछे गए प्रश्न:–

सामान्य अध्ययन की परीक्षा में भारतीय रिजर्व बैंक की कमाई का साधन क्या है?, भारतीय राष्ट्रपति के क्षमता प्रदान करने की शक्ति, भारत के अंतरिक्ष मिशनों की जानकारी, भारतीय रेलवे के कवच प्रणाली के संबंध में, राजा राममोहन राय के विचारों के बारे में, सहयोग कार्यक्रम के बारे में, सिंचाई में काम करने वाले अरघट्टा नामक उपकरण के बारे में प्रश्न पूछा गया था।

इसके अलावा यह भी पूछा गया था कि भारत के किस शासक ने मतविलास विचित्रचित और गुणभरा की उपाधि प्राप्त की है? चीनी तीर्थ यात्री फाह्यान ने किसके शासनकाल में भारत में यात्रा की है? राष्ट्रीय गोकुल मिशन के संबंध में, भारत के 15वें वित्त आयोग के सिफारिश के संबंध में,आईबीआरडी बैंक के संबंध में, आरटीजीएस और एनईएफटी के बारे में, यूपीआई द्वारा कितने देश इंटरनेशनल मर्चेंट पेमेंट स्वीकार करते हैं, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बारे में पूछा गया है।

प्रश्न पूछा गया है कि गांधी जी ने अपना विख्यात वक्तव्य “राजद्रोह मेरा धर्म हो गया है” कब दिया था? मोहनजोदड़ो से प्राप्त नाचती हुई लड़की के नाम से विख्यात नारी लघु मूर्ति किस पदार्थ की बनी है? चौरी चौरा की घटना के परिणाम स्वरुप बंदी बनाए गए लोगों को किसने विधिक प्रतिरक्षा प्रदान की थी? किस घटना के उपरांत गांधीजी अस्पृश्यता का जीवन भर विरोध करते रहे? आत्म सम्मान आंदोलन का संस्थापक कौन था? वायु प्रदूषण कम करने के लिए करवाई जाने वाली कृत्रिम वर्षा में किनका प्रयोग होता है,आदि प्रश्न पूछे गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *