Blog

सरपंच के निर्देश पर हो रहा था बोर खनन….तहसीलदार ने कार्रवाई की….बोले,अवैध खनन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा

सीपत तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने पहुंचकर रोका बोर खनन, दो मशीनें जब्त,

बिलासपुर। जिले के सीपत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौड़िया में बिना प्रशासनिक अनुमति के किए जा रहे बोर खनन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बोरवेल मशीन को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई जिले में जल संकट और गिरते भूजल स्तर को देखते हुए जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों के तहत की गई है।

उल्लेखनीय है कि जिले में गिरते जलस्तर और पेयजल संकट को देखते हुए तत्कालीन कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा अप्रैल माह में जिले भर में बोर खनन पर प्रतिबंध लगाया गया था। इसके बावजूद ग्राम कौड़िया में हाई स्कूल के पास अवैध रूप से बोरिंग कराए जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत की पुष्टि पर तहसीलदार सोनू अग्रवाल एवं नायब तहसीलदार देश कुमार कुरें ने राजस्व विभाग की टीम के साथ सोमवार को मौके पर पहुंचकर जांच की।

जांच के दौरान यह पाया गया कि ग्राम सरपंच सरिता परमेश्वर साहू के निर्देश पर हाई स्कूल के पास बोर खनन कराया जा रहा था। मौके से दो बोरवेल मशीनें जब्त कर सीपत थाना पुलिस के सुपुर्द कर दी गईं। तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने बताया कि बोर खनन के लिए न तो पूर्व में प्रशासन से अनुमति ली गई थी, न ही कोई सूचना दी गई थी, जो कि स्पष्ट रूप से शासन के नियमों अनदेखी ही रही है l

वर्जन
भ्रमण के दौरान ग्राम कौड़िया में बोर खनन हो रहा था,कलेक्टर के आदेशों को दरकिनार कर बिना अनुमति व प्रतिबंध के बावजूद बोर खनन पाए जाने एवं पूछताछ करने के बाद गाड़ियों को जप्त किया गया है। रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारीयों को अवगत करा दिया गया है।

सोनू अग्रवाल तहसीलदार सीपत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *