साय सरकार भूमाफिया,शराब माफिया,रेत माफिया और कोल माफिया के कब्जे में….प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा निकाय चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ नहीं होगा गठबंधन….

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव लड़ने का किया खुलासा
आम आदमी पार्टी नगरीय निकाय चुनाव स्वतंत्र होकर लड़ेगी
आप ने नगरीय निकाय चुनाव लड़ने का किया एलान
मुलभुत समस्याओ को लेकर लड़ेंगे चुनाव,जनता की समस्याओ को सुनेंगे और करेंगे निराकरण
बिलासपुर / आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गोपाल साहू ने आज बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की…उन्होंने मीडिया से कहा की प्रदेश को साय सरकार माफियाओ के कब्जे में है…जिसमे शराब माफिया,भूमाफिया,रेत माफिया और कोल माफिया शामिल है….यहाँ तक दंगे फसाद भी करवा रही है…जिसके कारण प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है…जनता पहले कांग्रेस सरकार से त्रस्त थी और अब भाजपा सरकार से त्रस्त है…नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा की इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में किसी के साथ भी गठबंधन नहीं होगा,आम आदमी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी,चूँकि नगरीय निकाय चुनाव मुलभुत समस्याओ का रहता है..इसलिए आमजनो की समस्याओ को ध्यान में रखते हुए मैदान में उतरकर चुनाव लड़ा जायेगा….इसके लिए अच्छे लोगो को महापौर और पार्षद का टिकिट भी दिया जाएगा….

मोदी ठग रही जनता को साल से
प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने केंद्र की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाकर कहा की मोदी सरकार पिछले 10 साल से जनता को ठग रही है…यही कारण है की जनता का विश्वास आम आदमी पार्टी पर बढ़ रहा है…
सड़क,पानी,बिजली,नाली और सफाई की लड़ाई
आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की आमजनो का कोई काम नहीं हो रहा है,बल्कि जनता पानी,बिजली,सड़क, नाली और सफाई के लिए जूझ रही है,किसी को मालुम नहीं है की सरकार कौन चला रहा है,सरकार है की नहीं है यह भी पता नहीं,बल्कि सरकार पूरी तरह से निरंकुश है….

सत्ता पाकर ही सेवा कर सकते है
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की बिना सत्ता के सेवा नहीं किया जा सकता,सेवा करने के लिए सत्ता का होना जरुरी है,इसलिए आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है…
भ्रष्टाचार के विरोध में लड़ा जाएगा चुनाव -जसबीर सिंग
आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव जसबीर सिंग ने कहा की नगरीय निकाय का चुनाव भ्रष्टाचार के विरोध में लड़ा जायेगा,चूँकि आम आदमी पार्टी ने नया कार्यकारिणी का गठन करके नई टीम तैयार की है,इसलिए पूरी तैयारियों के साथ दंभ खम्भ के साथ नगरीय निकाय का चुनाव प्रदेश भर में लड़ेंगे…
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के महासचिव जसबीर सिंग,प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला,प्रदेश संगठन मंत्री अभिषेक मिश्रा,जिलाध्यक्ष खगेश चन्द्राकर और मीडिया प्रभारी इरफ़ान सिद्दीकी मौजूद रहे