Blog
सिरगिट्टी पुलिस को ‘‘ऑपरेशन प्रहार‘‘ के तहत् मिली सफलता…गांजा परिवहन करते तस्कर गिरफ्तार….
खासखबर बिलासपुर / आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ऑपरेशन प्रहार के तहत दिनांक 19.06.2024 के जरिये मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वाराअवैध गांजा परिवहन करते अटल चौक हरदीकला के पास मोटर साइकिल क्रमांक सी.जी. 10-4371 मे आरोपी धर्मेंद्र साहू को पकड़ा गया… ’’प्रतिबंधित अवैध मादक पदार्थ गांजा 4.800 कि.ग्रा कीमती 50000 रूपये की बताई जा रही है…जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक भारती मरकाम, प्रधान आरक्षक 610 शोभित केवट , आरक्षक विरेन्द्र राजपूत, केशव मार्को एवं जितेंद्र जाधव की अहम भूमिका रही।