सुशासन त्यौहार,समाधान शिविर मेलनाडीह में प्राप्त आवेदनों का किया गया निराकरण

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर,,,,,,,,छत्तीसगढ़ शासन इन दिनों सुशासन त्यौहार मना रही हैं जो की 5 मई से लेकर 31मई तक होने वाले सुशासन त्यौहार में जनता की समस्या और शिकायत सुझाव आमंत्रित कर उनका निराकरण करने का प्रयास कर रही है इसी कड़ी में
आज मेलनाडीह खुटाघाट स्कूल मैदान में समाधान शिविर लगाया गया जिसमें पूर्व में आए आवेदन,समस्या, शिकायत का निराकरण कर उसका समाधान किया गया जिसमें सभी विभागों के आला अधिकारी शिविर में मौजूद रहे और अपने विभाग से संबंधित प्राप्त आवेदनों का इस शिविर के माध्यम से आम पब्लिक के बीच निराकरण किया गया,

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा जनपद के अध्यक्ष सूरज साधेलाल, नगर पालिका रतनपुर के अध्यक्ष लव कुश कश्यप, कोटा जनपद के उपाध्यक्ष मनोहर राज इत्यादि जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर, उन्हें मुख्य अतिथि विधायक सुशांत शुक्ला के हाथों चेक प्रदान किया गया,
इस शिविर में स्वास्थ्य संबंधी समस्या, वन विभाग, बिजली विभाग इत्यादि विभागों को प्राप्त आवेदनों का भी निराकरण किया गया
इस शिविर में प्रमुख रूप से बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप, जनपद पंचायत कोटा के अध्यक्ष सूरज साधेलाल, जनपद उपाध्यक्ष मनोहर राज, पूर्व मंडल अध्यक्ष तीरिथ यादव, महामंत्री ज्वाला कौशिक,शंकर दयाल शुक्ला, प्रणव शुक्ला, सरपंच बंटी बैसवाडे, जनपद सदस्य अरविंद जासवाल, सभी ग्राम पंचायत के सरपंच/ सचिव,रतनपुर तहसीलदार शिल्पा भगत, एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे इस कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक मनीष पांडेय ने किया