Blog

स्टेशन पर जेवरात चोरी की वारदात, शादी के सपनों पर लगा ग्रहण

भीड़ का फायदा उठाकर चोर ने उड़ाए लाखों के गहने, जीआरपी जांच में जुटी

बिलासपुर। रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाली चोरी की वारदात सामने आई है। बेटी की शादी के लिए खरीदे गए लाखों के गहनों को चोरी से बचाने की कोशिश महिला ने की, लेकिन स्टेशन पर ही चोर ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया।

दरअसल यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर दो की है। बाराद्वार की रहने वाली वर्षा उरांव अपनी बेटी दामिनी के साथ एडीआई की परीक्षा देने आई थीं। बेटी की शादी के लिए उन्होंने करीब साढ़े चार लाख रुपये के गहने खरीदे थे और चोरी से बचाने के लिए पर्स में रखकर साथ लाई थीं। परीक्षा के बाद मां-बेटी गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर से घर लौट रही थीं। जनरल कोच में चढ़ते वक्त भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने पर्स से गहने पार कर दिए।इस घटना ने स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जीआरपी की टीम जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन फिलहाल चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है।

वर्जन
रेलवे स्टेशन में चोरी करने वालो की धड़पकड़ करने के लिए टीम बना दी गई है।जिसके लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य तरह से खोजबीन की जा रही है।ट्रेनों के मौका पाकर चोरी करने वाले आरोपी जल्द गिरफ्तार हो जाएंगे।

डीएन श्रीवास्तव, थाना प्रभारी जीआरपी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *