हत्या के आरोपियों के घर बुलडोजर चलवाने की मांग….मृतक के परिजनो से डिप्टी CM ने फोन पर की चर्चा….परिजनों ने न्याय की लगाई गुहार….
खासखबर बिलासपुर_
दरसल सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए ह्त्या कांड में राजनितिक मोड़ ले लिया है..यही कारण है की घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है…दरसल पंकज उपाध्याय हत्याकांड मामले में आया नया मोड़….मृतक के परिजनों से डिप्टी सीएम अरुण साव ने फोन पर की चर्चा….परिजनों ने आरोपियों के घर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की….डिप्टी सीएम ने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन.दिया…
आपको बता दे 14 फरवरी को मामूली विवाद के चलते पांच आरोपी और एक नाबालिग ने मिलकर पंकज उपाध्याय निर्मम हत्या कर दी थी…यह इतना दर्दनाक ह्त्या रहा की लाइव वीडियो देखकर हर किसी की रूह कांप जाए…यही नहीं आरोपियों ने मृतक के दोस्त की भी जमकर पिटाई की थी…इस दर्दनाक घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया था..पकडे गए आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया उसके बाद उनका जुलुस निकाला…
जिन्हे रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है…