हाइवे पर राहगीरों से लूट करने वाले गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार….पुलिस ने मौके से दो को पकड़ा फिर गांव जाकर तीन को दौड़ाकर पकड़ा….

मौके से दो आरोपियों कों पकड़ा फिर तीन को गांव जाकर किया गिरफ्तार
बिलासपुर । हिर्री पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को मौके से पकड़ा,बाकी तीन आरोपियों को गांव जाकर मौके से भागने का प्रयास कर रहे आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ा।पांचों आरोपियों के पास से चोरी का माल और बाइक बरामद किया गया है।
हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान ने बताया कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर भोजपुरी टोल प्लाजा के पास राहगीरों व ड्राइवरों से लूटपाट करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई भोजपुरी टोलप्लाजा के पास लूटपाट की सूचना पर की गई।
पुलिस ने बताया कि
इस पूरे मामले में पुलिस की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें लोमश वर्मा उर्फ पिंटू 21 वर्ष, श्रवण कुमार वर्मा 21 वर्ष, दीपक वर्मा 21 वर्ष, अरुण वर्मा 18 वर्ष एवं सूरज वर्मा 18 वर्ष शामिल हैं। सभी आरोपी नवागढ़ थाना क्षेत्र जिला बेमेतरा के निवासी हैं।गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल सीजी 22 एएफ 2885 और सीजी 25 जे 0691, लूट की राशि ₹5000, एक मोबाइल फोन, ईयरफोन तथा एक चापड़नुमा हथियार बरामद किया गया है, जिसका उपयोग धमकाने के लिए किया जाता था। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।इस मामले में एक अन्य आरोपी संतोष साहू फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने बताया कि जब पीड़ितों ने आकर थाने में सूचना दी तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसको देखते हुए तीन आरोपी मौका पाकर फरार
हो गए।तब पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ किया।जिन्होने फरार आरोपियों के बारे में पता बताया।उसके बाद पुलिस सीधे उनके गांव पहुंची और आरोपियों कि खोजबीन करके खोज निकाला।जबकि एक आरोपी मौका पकड़ फरार हो गया है जिसको जल्द पकड़ लिया जाएगा।
*आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड खंगाला जा रहा*
थाना प्रभारी अवनीश पासवान बोले कि पकड़े गए आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।इसके साथ ही अन्य जिलों के थानों से भी संपर्क करके रिकार्ड निकालकर अलग से कार्रवाई की जाएगी।
*कार्रवाई में शामिल रहे लोग*
इस कार्रवाई में निरीक्षक अवनीश पासवान, उप निरीक्षक सुरेश शर्मा, सहायक उप निरीक्षक दिवाकर सिंह तथा पुलिस बल के अन्य जवानों – प्र.आर. भुवनेश्वर मरावी, आर. सूरज कुर्रे, आर. अरविंद शर्मा, आर. जोहन टोप्पो, आर. जितेंद्र जगत और आर. मुकेश दिव्य का विशेष योगदान रहा।
*एसएसपी की अपील*
पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर टीम की सराहना करते हुए आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके।
दरअसल प्रार्थियों की शिकायत पर तत्काल पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा डी. आर. टण्डन के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर आरोपियों की खोजबीन की गई।