हिंदू नव वर्ष पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा श्री राम उत्सव का कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया….शामिल हुए GPM के लोग
खासखबर जीपीएम /बिलासपुर / हिंदू नव वर्ष पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा श्री राम उत्सव का कार्यक्रम बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पेंड्रा नगर के विश्वकर्मा मोहल्ले में स्थित बरम बाबा चौरा में 50वां हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी और पेंड्रा नगर के गणमान्य नागरिक और राम भक्त उपस्थित थे। इस अवसर पर योगेश केशरवानी और उनके परिवार के द्वारा सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने कहा कि जब चैत्र नवरात्र शुरू होते हैं तभी से हिंदू नव वर्ष का आरंभ होता है। इस नवरात्र को हम रामोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान स्वामी प्रपन्नाचार्य कामता महाराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम के बताए मार्ग पर चलने से ही जीवन का उद्धार संभव है, इसलिए हम सभी भगवान राम के आदर्श को जीवन में उतार लें और सुखी जीवन जीते रहें।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सरोज पवार,कोषाध्यक्ष आनंद साहू,प्रियल द्विवेदी, बजरंगदल जिला संयोजक सागर पटेल,प्रकाश साहू, जिला सह संयोजक विनय पांडे, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका वैशाली पांडे, जिला सहसंयोजिका मीनू पांडे, संतोषी साहू,पंडित श्रीधर उरमलिया,मोहनिशंकर तिवारी,समयलाल मिश्रा, ओम प्रकाश बलभद्रे, कंचन सिंह, आशीष पांडेय, अनुराग पांडेय, देवांश तिवारी, भूपेंद्र चौधरी, नवीन विश्वकर्मा, नवीन पांडेय, राजा कश्यप, विमल, घनश्याम साहू, शनि पटेल,सुजीत यादव,शुभम,ईश्वर सारथी, राहुल, दीपक पटेल, ओम गुप्ता, मुख्य रूप से शामिल रहे।