Blog

12 वर्षो से फरार स्थायी गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार….वारंटियो के खिलाफ जारी रहेगा अभियान….

खासखबर राजनांदगाँव / पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव के मददेनजर निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एंव सौहार्द्रपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से वारंटियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 28.03.2024 को माननीय जेएमएफसी न्यायालय राजनांदगाॅव के प्र0क्र0 4672/12 अप0क्र0 213/12 धारा 279, 304-ए भादवि0 में जारी स्थायी गिरफ्तारी वारंट के वारंटी सईद उर्फ बाबा खान पिता अब्दुल सलाम उम्र 48 वर्ष साकिन कसारीडीह आजाद चैक मराठी का मकान दुर्ग जिला दुर्ग (छ0ग0) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया,

उक्त वारटी विगत 12 वर्षो से फरार था, जिसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किये है।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, सउनि0 इसराफिल खान, आरक्षक भेश कुमार ध्रुव, नामदेव नागवंशी एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *