Blog
2 करोड़ 16 लाख का घोटाला करने के आरोप पर पुलिस ने की FIR दर्ज…सहायक संचालक मछली पालन गीतांजलि के खिलाफ जुर्म हुआ दर्ज….CM से शिकायत के बाद हुई कार्रवाई…..
.
रायपुर / जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव, भुवनलाल कवर के प्रयासों से हुआ खुलासा।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की थी शिकायत।…2.16 करोड़ की सब्सिडी घोटाला
तत्कालीन सहायक संचालक गीतांजलि दो फॉर्म को खातों में ट्रांसफर की राशि।कांग्रेस सरकार में मछली पालन के नाम पर करीब 2 करोड़ 16 लाख नक्सल उन्मूलन के पैसे का दुरुपयोग करने वाले और कई परिवार के सदस्यों के नाम से और फॉर्म को देने के नाम पर धमतरी सहायक संचालक गीतांजलि गजभिए पर एफआईआर दर्ज। राजनांदगांव खैरागढ़ पुलिस