Blog

DJ बाबू के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत डोंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही…

लोेकसभा निर्वाचन- 2024 अन्तर्गत वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू है जिसके मद्देनजर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकुबाज एवं अन्य असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है,

इसी कड़ी में दिनांक- 27.04.2024 को साहू समाज का कर्मा भवन पटेल बाड़ी वार्ड क्र0- 15 में डोंगरगढ़ के पास शादी कार्यक्रम में तेज आवाज में डी0जे0 साउण्ड सिस्टम बज रहा है कि सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पंहूचा जहां डी0जे0 साउण्ड सिस्टम संचालक रितेश कुमार देवांगन पिता विष्णु राम देवांगन उम्र- 25 साल, बुधवारी पारा वार्ड न0- 15 डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव द्वारा डी0जे0 साउण्ड सिस्टम रखकर तेज आवाज में देर रात तक डी0जे0 बजाते मिलने पर साउण्ड सिस्टम को जप्त तक डी0जे0 संचालक के विरूद्ध धारा- 3, 4, 5/15(1) कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *