Blog
GST अधिकारियों की छापेमार कार्यवाही के विरोध में व्यपारी हुए लामबंद….व्यापारियों ने पोस्ट में लिखा हम व्यापारी हैं चोर नहीं….दुकानों को बंद करके किया जमकर विरोध…..सड़क पर उतरे व्यापारी

अंबिकापुर ब्रेकिंग। जिले में लगातार किए जा रहे GST अधिकारियों के द्वारा छापे मार कार्यवाही के विरोध में व्यवसायी हुए लामबंद
व्यवसायीओ द्वारा जीएसटी की कार्यवाही के विरोध में आज नगर बंद का किया है आह्वाहन

व्यवसायीओ द्वारा जीएसटी कार्यवाही के विरोध में किया गया विरोध स्वरूप पोस्टर जारी

व्यवसायीओ ने पोस्ट में लिखा हम व्यापारी हैं चोर नहीं
इधर व्यवसायीओ के नगर बंद के आह्वाहन को कांग्रेस ने भी दिया समर्थन
बीती देर रात शहर में रैली निकाल कर व्यापारियों ने GST की कार्यवाही का जताया था विरोध

आज शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद