IAS रानू साहू,समीर बिश्नोई और सौम्या चौरसिया की बढ़ी मुश्किलें…..ACB-EOW ने दर्ज किया नया FIR….
रायपुर / छत्तीसगढ़ में हुए कोल घोटाले के मामले में रायपुर की केन्द्रीय जेल में बंद निलंबित IAS अफसर समीर बिश्नोई, रानू साहू और राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया के खिलाफ ACB-EOW ने नई एफआईआर दर्ज की है। तीनों निलंबित अफसरों के खिलाफ जांच एजेंसी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। जिसमें तीनों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति एकत्र करने का आरोप है। एसीबी-ईओडब्ल्यू की एफआईआर में तीनों निलंबित अफसरों की संपत्तियों की जानकारी भी दी गई है।
एफआईआर के मुताबिक सौम्या चौरसिया और उनके परिवार के नाम पर 9 करोड़ 20 लाख रुपये की 29 अचल संपत्ति है। रानू साहू पर उनके और परिवार के नाम पर तकरीबन 4 करोड़ की अचल संपत्ति खरीदने का आरोप है। वहीं समीर बिश्नोई और उनकी पत्नी के नाम पर 5 करोड़ रुपये की संपत्ति है। तन से 500 गुना ज्यादा है।