IPS गिरिजा शंकर ने संभाला पुलिस कप्तान का प्रभार…कहा,पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल बनाने और बेहतर पुलिसिंग पर किया जाएगा काम….गुंडे बदमाशो की नहीं होगी खैर
खासखबर मुंगेली /नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल ने आज मुंगेली जिले के एसपी का पदभार ग्रहण कर लिया है…दरसल गिरिजा शंकर सीनियर आईपीएस अफसर है…और जशपुर,नारायणपुर जैसे जिलो में अपनी सेवाएं दे चुके है…यहाँ तक बेहतर व्यवहार,मददगार और मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाना जाता है…आज उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद *ख़ासखबर छत्तीसगढ़* से कहा की मुंगेली जिले में बेहतर काम करने के लिए हर संभव काम किया जाएगा…बेहतर पुलिसिंग और लोगो के बीच जागरूकता लाना,जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित रखना और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए काम किया जाएगा….वही नए एसपी ने यह भी कहा की कोई भी काम बिना चैलेंज के नहीं होता..और कोशिश किया जाएगा की जिले की जनता की उम्मीदों और विश्वास पर खरा उतरा जाए….थाना पहुंचने वाले फरियादियो की बात सुनी जाएगी और अपराध को रोकना मुख्य काम रहेगा…इसके लिए जिले के पुलिस अफसरों की मीटिंग लेकर समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिय जायेंगे…
अंत में उन्होंने कहा की गुंडागर्दी और असामजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए एक बार थाना बुलाकर समझाइश दिया जाएगा और इस बीच सुधार नहीं आया तो कार्रवाई होगी…..