Blog
KKC बिग ब्रेकिंग: कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ जिले के 2 थानों में FIR दर्ज…बढ़ सकती है मुश्किलें….पढ़िए आखिर क्या है मामला
KKC ब्रेकिंग खासखबर बीजापुर—कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ जिले के 2 थानों में FIR दर्ज. मिरतुर और कुटरू थाने में IPC की धारा 500, 188, 506 के साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 (2) के तहत अपराध हुआ पंजीबद्ध. चुनाव प्रचार के दौरान “पुलिस के जवानों को तीर धनुष से मार भगाने” और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देने के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने लिया संज्ञान. ECI ने राज्य निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र. अब भैरमगढ़ तहसीलदार के आवेदन पर हुआ FIR दर्ज. बढ़ सकती हैं कवासी लखमा की मुसीबतें. विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर. आधिकारिक पुष्टि नहीं