RTO का फिटनेस सेंटर फिर बंद, लगी गाड़ियों की लाइन

साल भर में ही जवाब देने लगी है करोड़ों की मशीनें
दो माह में तीसरी बाद हुआ बंद
बिलासपुर। आटोमेटिक तरीके से वाहनों की जांच कर फिटनेस सटिफिकेट देने का काम मशीनों की खराबी के चलते ठप पड़ता जा रहा है। करोड़ों रूपए की मशीनें महज साल भर में खराब हो रही है, 10 माह के अंतराल में 3 बार मशीनें ठप पड़ चुकी है। वहीं इससे फिटनेस सेंटर में वाहनों की कतार लगने लगी है और आरटीओ के अधिकारियों की शामत आ चुकी है।
3 करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया आरटीओ फिटनेस सेंटर पिछले दो दिनों से बंद है। डिजिटल तरीके से वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए जांच नहीं हो पा रही है। ऐसे में सेंटर के आगे वाहनों की लाइन लग रही है, वहीं एक बार फिर आरटीओ कार्यालय में फिटनेस का दबाव बढ़ चुका है। दरअसल वाहन मालिकों को परमिट, टैक्स और अन्य कार्य के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट दिखाना होता है, त्योहार का समय होने के कारण कई लोगों को वाहनों को बेचने की आवश्यकता भी होती है, जिसमें नामांतरण की प्रक्रिया बिना फिटनेस सर्टिफिकेट की पूरी नहीं की जाती है। ऐसे में आटोमेटिक फिटनेस सेंटर में लगे मशीनों के बंद होते ही वाहन मालिकों की समस्या बढ़ने लगी है।
15 दिन पहले की गई थी मरम्मत
सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और वाहनाें की फिटनेस में गड़बड़ी को रोकने हाइटेक मशीनों से लैस फिटनेस टेस्ट सेंटर जनवरी माह में स्थापित किया गया था। इसका संचालन निजी ठेकेदार के पास होने से यहां समस्या बढ़ चुकी है। हाल ही में 1 माह बाद बनकर मशीन तैयार हुई थी, अगस्त माह में 10 तारीख से मशीनें बंद थीं और सितंबर माह में 20 तारीख के आसपास शुरू कराया गया था। महज 15 दिनों के बाद एक बार फिर मशीन बंद हो चुकी है। बताया जा रहा है कि बिजली गिरने से मशीन बंद पड़ी है। वहीं पॉवर बैकअप नहीं होने के कारण बिजली बंद होने पर फिटनेस सेंटर का काम भी बंद पड़ जाता है।
जल्द ठीक कराई जाएगी मशीन
मशीन में कुछ खराबी आई है, ठेकेदार से बात की गई है, जल्द शुरू करने के लिए कहा गया है।
आनंद रूप तिवारी , आरटीओ