Blog

SECR अंग्रेजी माध्यम स्कूल नम्बर 1 के बैच 1994 के छात्रों का हुआ रियूनियन…. बड़े उत्साह उमंग,हर्षोउल्लास और धूमधाम से रेल क्लब मनाया गया

खासखबर बिलासपुर / बिलासपुर के दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे अंग्रेजी माध्यम स्कूल नम्बर – 1 के बैच 1994 के छात्रों द्वारा भव्य पुनर्मिलन समारोह (रियूनियन) बड़े धूमधाम, हर्षोउल्लास, मनोरंजन के साथ दिनांक 27 जनवरी 2024, दिन शनिवार, स्थान रेल क्लब, रेल्वे स्टेट बैंक के सामने, तितली चौक, बिलासपुर में किया गया।
इस भव्य पुनर्मिलन समारोह का विस्तार जानकारी 1994 बैच के छात्र एल श्रीनिवास (रेल्वे कर्मचारी, बिलासपुर) के अनुसार – कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे कार्यक्रम स्थल में पहुंच कर एक दूसरे से गले मिलकर, एक दूसरे को अभिवादन कर, सुबह 10 बजे राष्ट्रगान किये इसके बाद 1994 बैच के सम्मानीय शिक्षकगण जो स्वर्गवास हो गये उनको याद कर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किये इसके उपरांत 1994 बैच के जो सम्मानीय शिक्षकगण हैं जिसमें सर्वश्री लाजरेस मैडम, प्रसाद सर, वर्तमान के प्रिंसिपल के के मिश्रा सर को पुनर्मिलन समारोह में बुलाकर उनको श्रीफल सॉल से सम्मानीत किया गया और इनका आर्शिवाद लिया गया…दोपहर भोजन के उपरांत दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे अंग्रेजी माध्यम स्कूल जाकर अपने बच्चपन के खेलकूद, दोस्तों के साथ मस्ती, उन दिनों के क्लास रूम के पढ़ाई शिक्षकों की डांट पटकार और अन्य प्रकार के यादों को याद किया गया और स्कूल में पुराने दोस्तों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया।


इसके बाद कार्यक्रम स्थल रेल्वे क्लब पहुंचकर दोस्तों के अपने अपने हुनर के अनुसार रंगारंग कार्यक्रम किया गया जैसेकि ग्रुप डांस, गाने, किसी दोस्त का हूबहू नकल कर हंसाना मस्ती करना इत्यादि। रात को डिनर, डिनर के बाद ग्रुपपिंग फ़ोटो सेशन उसके बाद केक काटकर समापन्न किया गया।


इस भव्य पुनर्मिलन समारोह (रियूनियन) 1994 बैच के दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे अंग्रजी माध्यम के छात्र बिलासपुर के अलावा बंगलोर, दिल्ली, सिकंदराबाद, पुणे, विशाखापट्टनम, श्रीकाकुलम अन्य स्थानों से भी उपस्थित हुए जिसमें सर्वश्री डी अनिल, डी एस अमरनाथ, साईं शेषगिरी राव, सी ज्योति, मनीष लाल, एम व्ही डी श्रीनिवास, उज्जवल बंदोपाध्याय, एल श्रीनिवास, भास्कर गुहा, उषा बाला, अमिताभ मंडल, रामा, टी विवेकनंद, जामे कौसर, गरिमा, मानिषा खरे, वंदना, सुमोना, व्ही एल एन श्रीनिवास, नीरज सक्सेना, सत्येंद्र सिन्हा, बी अनिल, रघुराम, संगीता सिकदर, वेंकेट रमन्ना ओजा, भगवती शास्त्री, प्रदीप करमाकर, प्रीतिश बेर्नेजी , शुभोमय सरकार, श्रीदेवी, आर श्रीविध्या, बलराज, अमीत घोसाल, पी मीनाक्षी, रंजीत दास, नवाब अली, एम यू बिजू ये सभी उपस्थित हुऐ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *