SEX रैकेट चलाकर लाखों की वसूली करने वाले गिरोह का सरगना पकड़ाया….कई लोगो को बनाया शिकार
बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के
बलौदा बाजार जिले में सेक्स रैकेट चलाकर लाखों की वसूली करने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस गिरफ्तार कर ली है. आरोपियों ने बलौदा बाजार के कथित सभ्रांत परिवार के लोगों को शिकार बनाकर लाखों रुपए की वसूली किए हैं. मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह को संरक्षण देने वाले राजनीति से जुड़े लोग और पुलिस कर्मचारियों के नाम भी अब सामने आ सकते हैं.
बहुचर्चित सेक्स स्कैंडल के सरगना और बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा के विधायक प्रतिनिधि रहे शिरीष पांडे को बलौदा बाजार सायबर सेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शिरीष पांडेय से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही आज पुलिस रिमांड के लिए न्यायालय में पेश करेगी। बता दें कि मार्च में एफआईआर दर्ज करने के बाद से ही पुलिस को शिरीष पांडे की तलाश थी, और वह लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार था. अभी कुछ दिन पूर्व उसके सरेंडर करने की भी खबर आई थी, लेकिन पुलिस के कोर्ट में मौजूदगी के कारण यह संभव नहीं हो पाया था। इसके बाद से पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठ रहे थे, क्योंकि इस मामले में कुछ नेताओं और पुलिस कर्मियों के भी लिप्त होने की खबर थी. बता दें कि पुलिस पर उठ रहे सवालों पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा था कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, इसमें जो भी आरोपी शामिल होंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. हालांकि पुलिस टीम 10 जून को बलौदा बाजार में हुई हिंसा आगजनी और तोड़फोड़ की घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने में व्यस्त हो गई थी, लेकिन साइबर पुलिस टीम लगातार फरार आरोपियों पर नजर रखी थी, और मौका मिलते ही अब सरग्गाना को पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि मास्टर माइंड शिरीष पांडे के पकड़ने से मामले में शामिल जनप्रतिनिधियों के साथ और दूसरे सफेदपोशों के भी नाम सामने आ सकते हैं.
पहले हुई है 5 आरोपियों की गिरफ्तारी, अब भी दो फरार हैं
कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले में संलिप्त पांच लोगों की गिरफ्तारी की थी. इनमें मुख्य सरगना मोंटी उर्फ प्रत्यूष मरैया, दुर्गा टंडन, पूर्व विधायक प्रतिनिधि शिरीष पांडे, अधिवक्ता महान मिश्रा, रवीना टंडन, पत्रकार आशीष शुक्ला, पुष्पमाला फेकर, हीराकली बंजारे और अन्य के नाम सामने आया था. इस पर पुलिस धारा 384, 389, 34 के तहत अपराध दर्ज कर पहले कर चुकी है. इस मामले में पुलिस अधिवक्ता महान मिश्रा, मोंटी उर्फ प्रत्यूष मरैया, दुर्गा टंडन, रवीना टंडन, पुष्पमाला फेकर को पुलिस गिरफ्तार कर जय भेजी है। जिनमें से कुछ आरोपियों को न्यायालय से जमानत मिल गई है. वही मामले में पत्रकार आशीष शुक्ला और हीरा कली बंजारे अब भी फरार हैं. नामजद दोनों फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
पूरी प्लानिंग से चल रहा था स्कैंडल
पिछले एक साल से बलौदा बाजार के अमीर परिवार के सदस्यों को सेक्स स्कैंडल में फंसा कर उनसे रकम वसूली जा रही थी. इसमें दलाल पहले ऐसे परिवार का चयन कर रहे थे जिनसे मोटी रकम वसूली जा सके. फिर नजदीकी बढ़ाकर उन्हें लड़की के साथ ट्रैप कर मोटी रकम वसूली जाती थी. यह सिलसिला लगातार जारी रहने से धीरे-धीरे मामला चर्चा में आ गया.
झूठे मामले में फंसने की धमकी देकर करते थे वसूली
झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर और दबाव बनाकर आपराधिक षड्यंत्र रचा जाता था. पीड़ितों से मोटी रकम की डिमांड की जाती थी. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों के घर की तलाशी भी ली थी.