Blog

SP की पहल पर 10 प्रकरण में 13 मवेशी वाहनो पर हुई राजसात की कार्रवाई…..होम मिनिस्टर ने भी की कप्तान की तारीफ़…..एसपी बोले सावधान हो जाओ और गौ तस्करी बंद कर दो नहीं तो सीधे खाओगे जेल की हवा……

वाहनों की होगी नीलामी,सरकारी खजाने में जमा होगी राशि

एसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने लगायी मुहर,

गौ तस्करो के बीच प्रदेश भर में मचा हड़कंप

जशपुर / जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह के मामले की प्रशंसा प्रदेश के गृह मंत्री ने भी की है….दरअसल जिले के एसपी में जानवरो की तस्करी करने वालो पर लगाम कसा है और जिस तरह से लगातार कार्रवाई की है उसको लेकर प्रदेश भर में चर्चा हो रही है…आपको बता दे की एसपी के 10 प्रकरण में 13 मवेशी वाहन को कलेक्टर के आदेश पर राजसात की कार्रवाई की गयी है….इससे न सिर्फ जशपुर बल्कि प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है….

प्

➡️ छत्तीसगढ़ से झारखण्ड की ओर बूचड़खाना के लिए अवैध रूप से परिवहित किये जा रहे 10 प्रकरण में 13 मवेशी वाहन को किये गये राजसात की कार्यवाही।
➡️ HM विजय शर्मा द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को त्वरित गति से राजसात करने हेतु पुलिस अधीक्षक जशपुर को टेलिफोनिक बधाई दी गई जिन्होंने त्वरित गति से राजसात की कारवाई किया है एवं इस बावत अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट भी किये है |
➡️ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 के तहत की गई कार्यवाही।
➡️ IG अंकित गर्ग पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा के द्वारा कृषि पशु परीक्षण अधिनियम के तहत जप्त वाहनों का अधिक से अधिक तत्काल राजसात करने हेतु पत्राचार/मौखिक तौर पर निर्देशित किया गया
➡️ जशपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन कार्यवाही में राजसात किये जा रहे वाहनों से गौ तस्करों के आर्थिक प्रतिष्ठानों पर बड़ा प्रहार है।
➡️ माह-जनवरी/2024 से अब तक कुल 36 प्रकरणों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 443 गौ-वंशों को मुक्त कराया गया।
➡️ गौ-तस्करी में सर्वाधिक थाना-लोदाम द्वारा 15 वाहन, थाना कांसाबेल 01 वाहन, थाना कुनकुरी 02 वाहन, थाना तुमला 02 वाहन, चौकी मनोरा 01 वाहन, थाना नारायणपुर 01 वाहन एवं वर्ष 2023 में चौकी दोकड़ा द्वारा 02 वाहन, थाना पत्थलगांव 01 वाहन, वर्ष 2019 में थाना कुनकुरी 01 कुल 26 वाहन जप्त किया गया एवं राजसात हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर जिला-जशपुर को भेजा गया।
➡️ पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर 10 प्रकरण में 13 वाहनों पर राजसात की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला-जशपुर द्वारा आदेश पारित किया गया।
➡️ कलेक्टर जिला जशपुर द्वारा राजसात की गई जप्त वाहनों की सूची:-
(1) ट्रक क्रमांक JH01EP/9416 (2) पिकअप वाहन क्रमांक JH01EV/4710
(3) टाटा सूमो क्रमांक JH08A/7899 (4). पिकअप वाहन क्रमांक JH01EV/4710
(5). पिकअप वाहन क्रमांक JH01FR/2481(6). पिकअप वाहन क्रमांक JH01ET/1547
(7). पिकअप वाहन क्रमांक JH01FF/4925 (8). पिकअप वाहन क्रमांक JH19E/7804
(9). पिकअप वाहन क्रमांक JH03L/9806 (10). पिकअप वाहन क्रमांक JH01FE/9799
(11). पिकअप वाहन क्रमांक JH01FR/2481(12). पिकअप वाहनक्रमांकJH01FJ/2568(13). पिकअप वाहन क्रमांक JH19E/7954

आपको बता दे पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में माह जनवरी 2024 से अब तक गौ-तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कुल 36 प्रकरणों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार कर 431 गौवंशों को तस्करी होने से बचाया गया। गौ तस्करों द्वारा तस्करी करने में पीकअप वाहन एवं ट्रक का प्रयोग करते है। इस दौरान लगातार पुलिस कार्यवाही में तस्करों से कुल 26 वाहन को जप्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 02 से 2.5 करोड़ लगाया गया है। अधिकतर वाहन झारखण्ड रजिस्ट्रेशन का होना पाया गया है।ऑपरेशन शंखनाद अभियान दिनांक 07.08.2024 को पुलिस अधीक्षक जशपुर, अति. पुलिस अधीक्षक जशपुर एवं लगभग 125 अधिकारी/कर्मचारी द्वारा सांईटांगरटोली में ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान 10 तस्कर गिरफ्तार एवं 67 गौवंश को मुक्त कराया गया एवं जप्त वाहनों को राजसात की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी को प्रेषित किया गया। पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर के प्रतिवेदन पर 10 प्रकरणों में 13 वाहनों की राजसात की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के द्वारा निम्नानुसार की जाकर नीलामी की राशि शासकीय खजाने में जमा कराने हेतु आदेशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर के द्वारा समस्त थाना/चौकी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि इस प्रकार के अवैध गतिविधि में सम्मिलित व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करें एवं उक्त कार्य में लगे व्यक्त्यिों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। जिला पुलिस के दबाव से पुराने मामले में फरार गौ तस्कर स्वयं न्यायालय में समर्पण करने लगे है अबतक 07 गौ तस्कर न्यायालय में समर्पण कर चुके है। आगे भी गौ तस्करों के विरूद्ध जिला पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही व दबाव देकर निरंतर जारी रहेगा।

प्रदेश के होम मिनिस्टर ने भी एसपी की तारीफ़ की,फेस बुक में किया अपडेट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *