अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर
खासखबर मस्तूरी/ पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सुलोनी में चारागाह की जमीन को अवैध कब्जा कर निर्माण भी कर लिया गया था जिसे हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई उसके बाद भी कब्जा नहीं हटाए जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल कब्ज हटाने की मांग मस्तूरी एसडीएम से की अवैध कब्जा धारियों के द्वारा चारागाह की जमीन के साथ स्कूल के आगे पीछे भी अपना कब्जा जमा लिया था। जिससे ग्रामीणों को विभिन्न तरह की समस्या हो रही थी लिहाजा कब्जा हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण एसडीएम कार्यालय के सामने डटे रहे।
जिस पर मस्तूरी एसडीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिए तहसीलदार पचपेड़ी, राजस्व निरीक्षक और पटवारी को निर्देशित किया एसडीएम के निर्देश पर पहुंचे आला अधिकारियों की उपस्थिति में चारागाह की जमीन पर किए गए कब्जे को तत्काल हटाया गया तथा निर्माण अधीन मकान को भी तोड़ा गया प्रशासन की तत्काल कार्यवाही पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।