Blog

कंटेनर से गांजे की तस्करी, एक करोड़ का गांजा किया गया जब्त

कोरबा। ओडिशा से एक कंटेनर वाहन में लगभग 500 किलो गांजे की खेप भरकर उसे खपाने के लिए पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था। पुलिस को जैसे ही गांजे की खेप ले जाने की सूचना मिली फिर क्या था पुलिस के अधिकारियों की टीम हरकत में आई और पुलिस की टीम ने घेराबंदी की और आईसर कंटेनर वाहन को धर दबोचा और वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 500 किलो गांजा लगभग 1 करोड़ रुपए कीमत गांजे की खेप जप्त कर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। ■

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाने का निर्देश पुलिस के आला अधिकारियों को दिया है। पुलिस अधिकारियों को सोमवार की देर रात सूचना मिली कि बिलासपुर से आईसर कंटेनर वाहन में गांजा की खेप कटघोरा के रास्ते उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा है। सूचना पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने इस अंतरराज्यीय गिरोह को धर दबोचने के लिए घेराबंदी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर आईपीएस, साइबर सेल प्रभारी रविंद्र कुमार मीणा, कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी, पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह सहित साइबर सेल की टीम ने तत्काल कटघोरा थाना क्षेत्र के सुतरां नेशनल हाईवे 130 पर घेराबंदी की और इस दौरान बिलासपुर की ओर से आईसर कंटेनर वाहन क्रमांक डीएल 1 एमए 8287 को सुतरां-रापाखरां पुल के पास घेराबंदी चालक राहुल गुप्ता उम्र लगभग 30 वर्ष पिता जगदीश गुप्ता ने उक्त वाहन को पुलिस के आला अधिकारियों ने कंटेनर वाहन को रोककर उसकी तलाशी शुरू की। जहां वाहन की तलाशी के दौरान भूरे टेप में लिपटा हुआ 100 पैकेट जिसमें 500 किलो गांजे की खेप जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। बताया जाता है कि कंटेनर वाहन का चालक मूलतः उत्तर प्रदेश के जिला कन्नौज के निगो का रहने वाला है। पुलिस ने पकड़े गए वाहन चालक राहुल गुप्ता के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *