घरेलू गैस पाइप लाइन के कारण फिर से शहर खोदा जा रहा है और गड्ढे भी नहीं पाटे जा रहे है- शैलेश
चलने का रास्ता भी बाधित और पीने के पानी का भी संकट,पार्षदों की शिकायत को किया अनसुना,प्रशासन मौन क्यों है- शैलेश
बीजेपी सरकार बिलासपुर को खोदापुर बनाने का षड्यंत्र करती रही है- शैलेश
BILASPUR/ बिलासपुर में कई समय से घरेलू गैस पाइप लाइन बिछाई जा रही है और यह पाइप लाइन शहर के मुख्य मार्ग और घर घर कनेक्शन के लिए पूरा शहर खोदने में लगी है,इसके कारण शहर में सदको पर गड्ढे हो गये है और नागरिकों के पीने के पानी की भी समस्या आने लगी है।शहर के पार्षदों द्वारा कई बार प्रशासन को कहा गया लेकिन मनमानी के चलते पार्षदों की बात भी अनसुनी कर दी जाती है।शहर के नागरिकों को इस समस्या के कारण बहुत परेशानियाँ आने लगी है और पानी की समस्या से भी जूझ रहे है।
ठेकेदार पर अब तक कोई जुर्माना और दबाव प्रशासन का नही बनाया गया है इसके पीछे की बात क्या है वो समझ के परे है आख़िर क्यों प्रशासन मौन है और कुछ बोल क्यों नहीं रहा है।बीजेपी की सरकार जब भी आती है बिलासपुर को खोदने का काम करने लगती है जैसे पंद्रह साल सीव रेज परियोजना में पूरे शहर को खोद दिया गया जिसके कारण बिलासपुर वसियों की जाने गई और उनको अनेक परेशानियों भी आयी और अब गैस पाइप लाइन के कारण फिर खोद रहे है।
सीवरेज परियोजना को अभी तक नहीं भूले है शहर वासी,न जाने कितनी दुर्घटनाएँ हुई और न जाने कितने लोगो की मौत हुई और शहर धूल से अलग परेशान हो गया था।गैस की पाइप लाइन को बिछाने वाली कंपनी आख़िर किसकी है ये सवाल गूंज रहा है आख़िर प्रशासन क्यों नहीं बोल रहा है और शहर की जनता की परेशानी आख़िर कब दूर होगी।