Blog

चापड़ से प्राण-घातक हमला करने वाले 2 दिन से फरार आरोपी को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार….कॉलेज जा रही छात्रा पर प्राणघातक हमला करने के बाद से था फरार

घटनाकरित कर घटना- स्थल से फरार आरोपी का कोटा पुलिस द्वारा लगातार 2 दिन कड़ी मेहनत कर बिलासपुर-मुंगेली नाका चौक से किया गिरफ्तार

खासखबर बिलासपुर /
बिलासपुर जिले के एसपी संतोष सिंह के द्वारा शा.निरंजन केसरवानी महाविद्यालय कोटा मे पढ़ने वाली छात्रा के साथ प्राण-घातक हमला करने वाले आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग के नेतृत्व में शा.निरंजन केशरवानी महाविद्यालय के छात्रा पर चपड़ा से प्राण-घातक हमला कर घटना-कारित कर फरार आरोपी को 02 दिवस में कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है…
दरसल दिनांक 04.12.23 को शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा की छात्र प्रार्थी मनु राजपूत थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 04.12.2023 को मैं पढ़ाई करने शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा गया था, कॉलेज के छात्रा कु. हेमा सिंह ठाकुर पिता स्व.संतोष ठाकुर उम्र 21 साल ग्राम कलारतराई के रहने वाली जो एम.ए. अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर की नियमित छात्रा है जो पढ़ाई करने आई थी मैं कॉलेज में था तभी मुझे गौरव कौशिक के द्वारा जानकारी हुआ कि कु. हेमा सिंह ठाकुर पढ़ाई करने पश्चात अपने घर जा रही थी दोपहर करीबन 02.10 बजे कोटसागरपारा कोटा कॉलेज के पास का बालक छात्रावास पहाड़ी रास्ता के पास पहुंची थी तभी योगेश साहू निवासी साजापाली खैरझिटी के द्वारा रास्ता रोककर लोहे के हथियार चापड़ से हत्या करने की नियत से कई बार वार किया और वार करके भाग गया, वार से सिर व गर्दन से खून निकल रहा है, जमीन पर गिर गई है की सूचना पर मैं अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ जाकर देखा कु.हेमा सिह ठाकुर जमीन पर गिरी पड़ी थी सिर व गर्दन से खून निकल रहा था देख कर मैं अपने दोस्तों के साथ बाइक में इलाज के लिए कोटा अस्पताल लेकर गए और हेमा सिंह ठाकुर के परिजन एवं कॉलेज के प्राध्यापकों कों बताया। प्रार्थी के रिपोर्ट तत्काल थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग पुलिस स्टाफ के साथ कोटा अस्पताल में जाकर पीड़िता/आहिता कु. हेमा ठाकुर की स्थिति से अवगत होकर पीड़िता को सिम्स अस्पताल बिलासपुर रिफर किए जाने बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। दौरान विवेचना के कथन गवाहन,आहत का मुलाहिजा रिपोर्ट, निरीक्षण घटना स्थल से खून आलूदा मिट्टी जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। विवेचना दौरान घटना स्थल से फरार आरोपी योगेश कुमार उर्फ मोंटू साहू का साजापाली खैरझिटी, गोबरीपाट, कोटा बरद्वार, मोंहदी एवं कई स्थानों लगातार 02 दिन तक दिन-रात पतासाजी दौरान सूचना मिला की आरोपी योगेश कुमार उर्फ मोटू साहू बिलासपुर-मुंगेली नाका चौक के आसपास छुपा है। सूचना पर तत्काल कोटा पुलिस टीम जाकर घेराबंदी कर बिलासपुर मुंगेली नाका के पास आरोपी योगेश कुमार उर्फ मोटू साहू पिता परशुराम साहू उम्र 23 साल साकिन साजापाली खैरझिटी थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.) को अभिरक्षा में लेकर थाना कोटा लाया गया। आरोपी से पूछताछ दौरान बताया कि एकतरफा प्रेम होने से कु. हेमा ठाकुर द्वारा शादी करने से मना करने पर घर से बैग में चपड़ा लेकर हत्या करने की नीयत कॉलेज आया था। दौरान शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय के पहाड़ी रास्ता के पास मौका मिलने पर लड़की द्वारा शादी से इनकार किए जाने पर हेमा ठाकुर के गला एवं सिर पर चपड़ा से कई बार वार किया जिससे वह बेहोश होकर गिर गई व मैं मौके से फरार हो गया। आरोपी से मेमोरेंडम कथन लेकर घटना में प्रयुक्त चपड़ा जप्त कर आरोपी योगेश कुमार उर्फ मोटू साहू को आज दिनांक 06.12.2023 को विधिवत‌् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टी.एस.नवरंग, स.उ.नि. ओंकार बंजारे, आरक्षक भोप साहू, खिलावन नेताम का सराहनीय योगदान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *