डैम में नहाने उतरे दो युवक डूबे, गर्मी के चलते उतरे थे नहाने,एक का शव बरामद,दूसरे का रेस्क्यू जारी

– चेक डैम में नहाने उतरे दो दोस्त नदी में डूब गए। रेस्क्यू ऑपरेशन में एक की लाश मिल गई है। वही दूसरे की तलाश अभी जारी है।
बिलासपुर। गर्मी में नहाने के लिए डैम उतरे दो दोस्त डैम में डूब गए। सूचना मिलने पर चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में एक युवक की लाश मिल गई है वहीं दूसरे की तलाश जारी है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
शनिवार की शाम टिकरापारा निवासी ऋषभ कश्यप (22) और अभिजीत तिर्की (24) घूमने निकले हुए थे। दोनों घूमते– घूमते अरपा नदी में बने चैक डैम में पहुंचे। गर्मी ज्यादा होने के चलते दोनों चैक डैम में नहाने उतर गए। नहाने के दौरान ऋषभ पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गया। अभिजीत उसे बचाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान वह भी डूब गया। तेज बहाव के बीच फंस कर वह चिल्लाने लगा।
आवाज सुन कर आसपास के लोगों ने स्थानीय मछुआरों को भेज उन्हें बचाने की कोशिश की। पर दोनों पानी की गहराई में समा गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर तोरवा पुलिस एसडीआरएफ की टीम को मौके पर लेकर पहुंची थी। रात भर तलाशी अभियान चलता रहा। पर अंधेरे के चलते सफलता नहीं मिली। आज सुबह से चलाए जा रहे रेस्क्यू में ऋषभ का शव बरामद हो गया। वही अभिजीत की जानकारी नहीं मिली। परिजन अभी भी नदी के तट में जमे हुए है। घटना से क्षेत्र ने शोक का माहौल है। वहीं पुलिस ने नदी,डैम में नहाने के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।