Blog

नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात….14 वाहनों को किया आग के हवाले…रोड कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे थे वाहन….मचा हड़कंप

खासखबर दंतेवाड़ा/ दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है…नक्सलियों ने एक बार फिर से घटना को अंजाम दिया है…नक्सलियों के इस आतंक की वजह से क्षेत्र में फिर से हड़कंप मच हुआ है….दरसल
दिनांक 26-27.11.2023 के दरमियानी रात्रि जिला दंतेवाड़ा के थाना भांसी से लगभग 02 KM दूरी में Road construction company के कैम्प में रोड निर्माण कार्य में लगे 4 हाईवा, 4 पिकअप, 1 जेसीबी, 1 क्रेन, 1 सिफ्टर ट्रक, 2 पानी टैंकर, 1 मिक्सर वाहन, कुल 14 वाहनों को अज्ञात माओवादियों द्वारा आगजनी किया गया है। उक्त सभी वाहन दंतेवाड़ा से किरंदुल मुख्य मार्ग में रोड निर्माण कार्य में लगा हुआ था…आस पास क्षेत्र में पुलिस बल द्वारा सर्च की कार्रवाई जारी है…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *