निजी खर्चे पर बन रही 2 किलोमीटर की सड़क
![](https://khaskhabarchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/05/1007678651-922x1024.jpg)
ग्रामीणो की बर्षों की समस्या के निराकरण के लिये सरपंच ने उठाया कदम,सरपंच की ग्राम पंचायत मै हो बड़ी रही सराहना
देवरी कला – सागर जिले की तहसील देवरी के ग्राम पंचायत बारहा में एक नया विकास देखने मिला जिसकी सराहना पूरी पंचायत के ग्रामीणजन करते दिख रहे है हर पंचायत के सरपंच शासन की राशि मै तो विकास करते है मगर यहा तो कुछ अलग ही देखने मिला जहा पर ग्राम पंचायत बारहा की सरपंच ज्योति पति पप्पू राय ने ग्रामीणों की बर्षों पुरानी मांग व समस्या का निराकरण करने के लिये स्वंय के निजी खर्च मै ग्राम पंचायत बारहा के ग्राम हर्राखेडा से वारहातक करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क बनाने का प्रण ले लिया और सड़क निर्माण कार्य बडी तेजी से शुरू कराया जा रहा है जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बारहा से हर्राखेड़ा तक जाने रास्ते पर बरसात के समय कई मवेशियों की कीचड़ में फंसने की वजह से मौत हो जाती थी मवेशियों के मौत की पीड़ा सरपंच ज्योतिपति पप्पू राय से देखी नहीं गई उनके द्वारा पहले तो शासन प्रशासन को पत्र के माध्यम से मांग की गई जब समस्या का निराकरण नही होता देख उन्होंने निजी व्यय पर सड़क बनाने का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया और ग्राम बारहा से हर्राखेड़ा तक पुरानी कच्ची सैर बनी हुई थी जिसमें अत्यंत पानी भराव की स्थिति बरसात के समय बन जाती थी और ग्रामीणों को मवेशियों को चारा आदि के लिए इस कीचडगग्रस्त रास्ते से ही जंगल की तरफ जाना पड़ता था जिससे आम जनता एवं मवेशियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए सरपंच ज्योति पप्पू राय द्वारा निजी खर्चे पर सड़क निर्माण शुरू करवाया जा रहा है
![](https://khaskhabarchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/05/1007678652-768x1024.jpg)
वही सड़क बनाने के लिए चार से पांच फुट तक मुरम इस रास्ते में पुराई कर सड़क बनाई जा रही है जिससे आने वाली बरसात में ग्रामीणजन एवं मवेशियों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े वही ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क आसपास के किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी। तो बही पंचायत के ग्रामीण जन ऐसे सरपंच को पाकर बडी प्रश्नता व्यक्त करते नजर आ रहे है ।वही इस सम्बध मै सरपंच का कहना है कि मुझे तो मत देकर जनता ने जो विश्वास जताया है उस बिश्वास को पूरा करने के लिये मेरा लक्ष्य सिर्फ पंचायत का विकास करना है एवं ग्रामीणों की हर एक समस्या का निराकरण करना ही मुख्य लक्ष्य है।