पत्नि की हत्या कर फरार होने वाले आरोपी पति को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार….रेल्वे स्टेशन बिलासपुर से आरोपी हुआ गिरफ्तार….न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल
खासखबर बिलासपुर /प्रार्थी सुरेश सेठी पिता मालिक राम सेठी उम्र 60 साल निवासी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.03.2024 को प्रार्थी का छोटा भाई जितेन्द्र सेठी अपनी पत्नि श्वेती सेठी की हत्या कर घर से फरार हो गया मामले मे जांच कर धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के मार्गदर्शन पर उमेश कश्यप अति.पुलिस अधीक्षक शहर एवं निमितेश सिंह CSP चकरभाटा के निर्देश पर मामले की गंभीरता से लेते हुये आरोपी की सूचना अयोध्या मे मिलने से टीम बनाकर अयोध्या रवाना किया गया था ।फिर से मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी रेल्वे स्टेशन बिलासपुर मे दिखाई दिया है आरोपी जितेन्द्र सेठी को पकड़ने तत्काल टीम तैयार कर आरोपी को पकडा गया ।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।
कार्यवाही मे – थाना प्रभारी निरीक्षक दामोदर प्रसाद मिश्रा , प्र.आर प्रभाकर सिंह ,अमर चन्द्रा , आर. सतीष यादव , सतपुरन जांगडे , विनोद कुमार सूर्यवंशी , हरीश यादव का योगदान रहा ।