पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए गैंग रेप के आरोपी…..रिपोर्ट के चंद घंटे के अंदर पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
खासखबर बिलासपुर / दरसल दिनांक 27.03.2024 को पीडिता थाना उपिस्थत आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी गई कि दिनांक 26.03.2024 को अपने काम से छुटकर पैदल अपने घर जा रही थी कि रात्रि 9.30 बजे आरोपी श्याम नायक, रोहित नायक एवं उसके एक अन्य साथी महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के पास से जबरजस्ती अपहरण कर मोटर सायकल में बैठाकर बुटापारा जंगल के खाली मैदान में ले जाकर तीनो बारी बारी से पीडिता के साथ जबरन बलात्कार किए है तथा रोहित नायक के घर ले जाकर छोड दिए, रात्रि 1.30 बजे रोहित नायक ने पीडिता के साथ पुनः बलात्कार किया गया तथा दिनांक 27.03.2024 को सुबह 7.00 बजे रोहित नायक पीडिता को महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के पास छोड कर भाग गया। पीडिता के लिखित शिकायत पर अपराध क्रमांक 158 /2024 धारा 365, 376(डी) भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को जानकारी दी गयी। मामले की गंभीरता एवं महिला संबंधी अपराध होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपी को तत्काल गिर. करने निर्देशित करने पर ASP शहर उमेश कश्यप एवं CSP कोतवाली पूजा कुमार के मार्ग दर्शन में निरीक्षक विजय चैधरी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी (1) ओम अहिरवार पिता उदल अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी देवरीखुर्द ग्राम पंचायत के पास थाना तोरवा जिला बिलासपुर एवं (2) रोहित नायक पिता मनीराम नायक उम्र 20 वर्ष निवासी देवरीखुर्द ग्राम पंचायत के पास थाना तोरवा जिला बिलासपुर, को देवरीखुर्द से (3) श्याम नायक उर्फ सोनू नायक पिता विश्वनाथ नायक उम्र 19 वर्ष निवासी दर्रीटाड थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा को शनिचरी बाजार से गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 11 बी.जे. 0122 को आरोपी श्याम नायक के कब्जे से जप्त किया गया।सिटी कोतवाली पुलिस ने आज तीनो को कोर्ट में पेश किया है….