Blog

बलौदाबाजार पुलिस की अपराध समीक्षा बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निपटारे पर जोर

नशा व सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने को विशेष अभियान चलाने के निर्देश

बलौदाबाजार-भाटापारा ।जिले में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को लंबित अपराध, चालान, वारंट और शिकायतों का त्वरित निपटारा करने के सख्त निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने 1 वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाने को कहा और 60 व 90 दिवस की सीमा में आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए।बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाने और दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में चालानी कार्रवाई को अनिवार्य रूप से लागू करने पर जोर दिया गया। साथ ही सभी सड़क दुर्घटना मामलों में दोषी चालकों के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अनाधिकृत व्यक्तियों की सघन चेकिंग कर अधिक से अधिक लोगों के फिंगरप्रिंट लेने का अभियान 30 जून तक पूरा करने की समयसीमा तय की गई।पुलिस अधीक्षक ने जिले में नशे के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए ग्राम स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित करने और विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए। सभी प्रकरणों में घटनास्थलों का ई-साक्ष्य संकलन अनिवार्य रूप से करने को कहा गया। साथ ही निगरानी बदमाशों की नई फाइलें तैयार कर शीघ्र पुलिस कार्यालय भेजने के निर्देश भी जारी किए गए।इस बैठक में अपराध नियंत्रण में सहयोग देने वाले नागरिकों और बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। समाधान शिकायत हेल्पलाइन पर सूचना देकर अपराध रोकथाम में मदद करने वाले सोना राम और पुनेश्वर नाथ मिश्रा को सम्मान मिला। वहीं यातायात प्रबंधन, अपराधियों की धरपकड़ और जागरूकता कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *