Blog

युवाओं को उद्यम व व्यापार के क्षेत्र में रास्ता तलाश करने दिया जाएगा मार्गदर्शन…बिलासपुर राऊंड टेबल और चेंबर ऑफ कॉमर्स का 10 दिसंबर को तिफरा स्थित ग्रैंड लोटस में होगा कार्यक्रम

खासखबर बिलासपुर। जरूरत मंद बच्चो के लिए स्कूल निर्माण तथा व्यापारियों की सहायता के लिए,अश्नीर ग्रोवर जो की भारत पे के फाउंडर है उनका कार्यक्रम रखा गया है। 10 दिसंबर को तिफरा स्थित ग्रैंड लोटस भवन में शाम 6 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा।बिलासपुर राउंड टेबल,और युवा चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वाधान में गुरुवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में प्रेस कान्फ्रेस का आयोजन कर बताया गया कि अश्निर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया के एक शार्क भी रह चुके है वो लगातार युवाओं को व्यापार और निवेश से संबंधित सलाह देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने देश के साथ ही विदेश यात्रा भी करते है।

अशनीर ग्रोवर ने अपने जीवन की शुरवात आई.आई.टी.से इंजीनियरिंग कर कोटक महिंद्रा बैंक में नौकरी की उसके बाद नौकरी की विचार धारा से बाहर आकर उन्होंने उद्यम के क्षेत्र में देश विदेश में अपनी पहचान बनाई। अशनीर पहली बार बिलासपुर आ रहे है। शहर के व्यापारियों के मन में उठने वाले सवालों के वे जवाब देंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को व्यापार के प्रति आकर्षित करना है।अनेक दुविधाओं से बाहर निकालने के लिए विशेषज्ञ सलाह मुहैया कराना भी है। हम देखते है की छोटे शहरों में बड़े वक्ताओं से मिलने का अवसर कम ही मिलता है। ऐसे में चैंबर अपने व्यापारियों को इस तरह के और भी कार्यक्रम में जोड़ना चाहता है। ताकि छोटे शहरों में होने वाली समस्याओं का समाधान मिल सके,और शहर के व्यापारी भी देश के स्तर में अपनी पहचान बना सके।

पत्रकार वार्ता के दौरान राउंड टेबल के चेयरमैन कुशल शाह, छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष नवदीप सिंह अरोरा, उद्योग चैंबर से नवदीप सिंह छाबडा,युवा चैंबर के अध्यक्ष डा अरविंद सिंह टुटेजा, शिशिर सोनछत्र, सतमीत सिंह, शिखर सराफ, अंकित गांधी, साकेत तिवारी, रितेश शाह, तथा अन्य चैंबर के सदस्य मौजूद रहे।वार्ता के दौरान पत्रकारों के जिज्ञासा भरे सवालों के भी यहां जवाब दिए गए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *