Blog
वाहन चेकिंग में मिले 5 लाख रुपए ….मौके पर नहीं मिला वैध दस्तावेज
बिलासपुर / बिलासपुर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर थाना सिरगिट्टी क्षेत्र के बन्नाक चौक के पास आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया गया था,
सिरगिट्टी थाना प्रभारी नवीन देवांगन के नेतृत्व में बन्नाक चौक के पास चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन से 05 लाख रुपये नगद मिला है रकम के संबंध में मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश न करने पर 05 लाख रुपये को विधिवत जप्त किया गया है।