Blog
14 खनि निरीक्षकों को सहायक खनिज अधिकारी AMO….राज्य शासन ने जारी किया आदेश….उत्तम कोरबा और राहुल रायपुर….
खासखबर रायपुर । खनिज साधन विभाग ने जनवरी में हुई डीपीसी की अनुशंसा पर 14 खनि निरीक्षकों को सहायक खनिज अधिकारी एएमओ के पद पर पदोन्नत किया है। यह पदोन्नति आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन होगी और ये सभी वरिष्ठता का दावा नहीं कर सकेंगे…