Blog

15 वा रोज़ा अफ़्तार बंदियों के बीच ख़ुशनुमा माहोल में सम्पन्न…..

बंदी नेक इंसान बन कर बाहर निकले-इरशाद

खासखबर बिलासपुर / छ.ग. मुस्लिम विकास संघ की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी केंद्रीय आदर्श जिला जेल बिलासपुर में 15 वा रोज़ा अफ़्तार बंदियों के बीच आज दिनाक 26/3/24 के ख़ुशनुमा माहोल में सम्पन्न हुआ। मगरिब की नमाज़ हाफिज अकरम रिज़वी ने अदा कराई

इस मुबारक मौक़े पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली ने बंदी भाइयो से कहा कि यहा जाने अनजाने में जो भी गलती कर के आए है इस रमज़ान के महीने में गुनाहो से माफ़ी माँगे वापस जा कर नई ज़िंदगी की शुरुवात करे और नेक इंसान बने

इनके अलावा मोलाना मोहम्मद इक़बाल रिज़वी, आसिफ़ मेमन, शाहिद मोहम्मद, शेख आज़म, अब्दुल फिरोज ने भी उपस्थित लगभग 60 बंदी भाईयो से नेक रास्ते पर चल कर बाहर निकलने की बात कही

इस मुबारक मौक़े पर मज़हर ख़ान, शोहेल ख़ान, लाल मोहम्मद, साबरिन, नासिर ख़ान एवं जेल के प्रभारी उपस्थित थे ।
आख़िर में शाहिद मोहम्मद छत्तीसगढ़ मुस्लिम विकास के सचिव ने ज़िला प्रशासन, जेल प्रशासन एवं उपस्थित बंदियों का शुक्रिया अदा किया….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *