IG के निर्देश पर गुम इंसानों की दस्तयाबी के लिए चलाया गया विशेष अभियान….पांच जिलों में 15 दिनों में विशेष प्रयासों से बरामद किये गये 238 गुम इंसान
टीम वर्क के साथ बेहतर प्र्रदर्शन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों की हुई सराहना
आगे भी जारी रहेगा गुम इंसानों की दस्तयाबी का विशेष अभियान
अधिक-से-अधिक दस्तयाबी किये जाने के दिये निर्देशों का दिखा जिलों में प्रभावी असर
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज अजय कुमार यादव ने बिलासपुर रेंज अंतर्गत जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों को गुम बालक-बालिकाओं एवं महिला-पुरूषों के गुम होने में मामलों में गंभीरतापूर्वक त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता एवं इन प्रकरणों में जांच और विवेचना के स्तर में सुधार लाये जाने तथा इनकी दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाये जाने संबंधी दिये गये निर्देशों का प्रभावी असर दिखाई पड़ रहा है। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज के मार्गदर्शन में गुम इंसानों की अधिक-से-अधिक दस्तयाबी हेतु जिलां में चलाये जा रहे विशेष अभियान अंतर्गत विगत 15 दिवस में जिला बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांॅजगीर-चाम्पा और सक्ती में कुल 238 गुम इंसानों की दस्तयाबी की गई है। इन दस्तयाब गुम इंसानों में 05 बालक, 46 बालिका और 57 पुरूष व 130 महिलाएं हैं।
जिलावार आंकड़ों में विगत 15 दिवस में जिला बिलासपुर में 01 बालक, 24 बालिका, 30 पुरूष, 51 महिला (कुल 106), जिला रायगढ़ में 01 बालक, 06 बालिका, 04 पुरूष, 14 महिला (कुल 25), जिला कोरबा में 02 बालक, 06 बालिका, 03 पुरूष, 14 महिला (कुल 25), जिला जांजगीर-चाम्पा में 1 बालक, 10 बालिका, 17 पुरूष, 46 महिला (कुल 74),जिला सक्ती में 3 पुरूष, 5 महिला (कुल 08) विशेष अभियान चलाया जाकर दस्तयाब किए गये हैं। रेंज अंतर्गत अन्य जिलों में भी गुम इंसानों की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर कार्यवाही की जा रही है।पुलिस महानिरीक्षक द्वारा गुम इंसान की दस्तयाबी हेतु पुलिस अधीक्षकों का अपने अधीनस्थों का मार्गदर्शन करते हुए टीम वर्क के रूप में कार्य कराते हुए चलाये जा रहे विशेष अभियान की सराहना कर इस अभियान को लगातार जारी रखने निर्देशित कर सभी पुलिस अधीक्षकों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि गुम बालक/बालिकाओं के प्रकरणों की स्वयं समीक्षा कर ऐसे संवेदनशील प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जावे।